हरदोई।
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने राष्ट्रीय कार्यालय वीपी हाउस दिल्ली मे आयोजित प्रेसवार्ता मे उन्होंने कहा की भारत एक मूल्यों का देश है जहां पर जिहादियों का कोई काम नही है, उन्होंने बताया कि उनका जन्म हरदोई में हुआ था, और आज वे उत्तर प्रदेश से आज महाराणा प्रताप सेना का विस्तार करने जा रहे हैं, उन्होंने कहा की हमारी सेना में जिहादी मानसिकता वाले लोगों को जूतों से सम्मानित करने का काम करती हैं।
साथ ही उन्होंने हरदोई जिले के तेज तर्रार युवा नेता अनुराग श्रीवास्तव को महाराणा प्रताप सेना का युवा मोर्चा राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही लखनऊ मंडल के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया। कई जिलों में भी जिला प्रभारी मनोनीत किए।
उन्होंने आगे कहा कि अनुराग श्रीवास्तव भगवान चित्रगुप्त और परशुराम जी के लिए प्रचार प्रसार का काम करेंगे।
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी जिस निष्ठा से प्रदान की है उसी प्रकार महाराणा प्रताप सेना के सिद्धांतो पर चलते हुए हिंदू समाज को मजबूत करने के साथ साथ महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलकर भारत में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर भारत को मजबूत करने का कार्य अपनी युवा टीम के साथ करेगे ।
प्रेस कांफ्रेंस में महाराणा प्रताप सेना दिल्ली की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा वर्मा ने अनुराग जी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए प्रेषित की ।
योगेंद्र यादव, संदीप शुक्ला,प्रभाकर बाजपाई, शिव प्रसाद, सुरेंद्र राठौर कमलेश यादव, संजय अग्निहोत्री, आदि ने अनुराग श्रीवास्तव को महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर जनपद हरदोई आगमन पर अनुराग श्रीवास्तव को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए प्रेषित की ।