तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन
बीकेटी लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ कराए जाने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी क्रम के अनुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिले के उच्य अधिकारी करेंगे,।
इसी क्रम ने
राजधानी लखनऊ के तहसील बीकेटी में शनिवार को फरवरी माह का प्रथम तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सरकार के सख्त दिशा निर्देशों के बावजूद अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने में रुचि नहीं दिखाते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आपको बता दे कि तहसील समाधान दिवस में ग्राम यकडरिया निवासी रामविलास पुत्र बृजलाल ने शिकायत की कि उनके द्वारा 7 जनवरी 2023 को तहसील समाधान दिवस में पैमाइश प्रार्थना पत्र दिया गया था किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई चकबंदी अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी करके प्रार्थी की भूमि पर भू माफियाओं का जबरन कब्जा कराया जा रहा है। वही ग्राम शिवपुरी निवासी परागी ने प्रार्थना पत्र देकर अपने पड़ोसियों के विरुद्ध शिकायत की है। तहसील समाधान दिवस में जमीनी विवाद संबंधित कई शिकायतें आई इसमें से कई शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।