कैंसर दिवस पर विकिरण चिकित्सा कैंसर विभाग द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम
इटावा 4 फरवरी 2023।
विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान सैंफई विश्वविद्यालय कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आज के समय में कैंसर का बेहतर इलाज संभव है, इसलिए इस बीमारी से घबराए नहीं बल्कि इस बीमारी का सामना करें। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए हम सबको स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए और तंबाकू और धूम्रपान से दूरी बनानी चाहिए।
मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ एसपी सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी शरीर के किसी भाग में किसी तरह की कोई गिल्टी या गांठ हो या आवाज में भारीपन, महामारी में अतिरिक्त रक्त स्त्राव , मुंह में सही न होने वाले छाले जैसी समस्याएं देखें तो समय पर अपना चेकअप अवश्य कराएं क्योंकि यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जिससे कैंसर जैसी बीमारी का सही समय पर सही पता लगे और उचित इलाज हो।
विकिरण चिकित्सा विभाग की डीन उषा शुक्ला ने भी कैंसर के प्रति जागरूकता के संदर्भ में अपने विचार रखें और बताया कैंसर रोगियों के उपचार के लिए हर मंगलवार से शुक्रवार तक ओपीडी होती है जिसमें कैंसर विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का परीक्षण किया जा रहा है।
विकिरण चिकित्सा कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश मित्तल ने कैंसर के इलाज के संदर्भ में विकिरण चिकित्सा पद्धति से होने वाले कैंसर के इलाज के संदर्भ में विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सैंफई मेडिकल कॉलेज में 2013 से ही कैंसर रोगियों के इलाज के लिए कैंसर शल्य चिकित्सा विभाग व विकिरण चिकित्सा कैंसर विभाग द्वारा रोगियों का इलाज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन लगभग 10 से 15 कैंसर रोगी ओपीडी में आ रहे हैं।
कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए सैंफई मेडिकल कॉलेज में रन फॉर कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ प्रभात ने किया और इस कार्यक्रम में डॉ पीके जैन, डॉ राजेश वर्मा ,डॉ अतुल मिश्रा व अन्य संकाय सदस्य व मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आयुष्मान सभागार में भी कैंसर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने कैंसर से बचाव के संदर्भ में अपने विचार रखे और कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए और उसके इलाज के संदर्भ में भी लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा सही जानकारी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिससे सही समय पर कैंसर रोगी को सही इलाज मिल पाए।
गोष्ठी में डॉ श्रीनिवास,डॉ बीएल संजय डॉ बलराज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।