कानपुर,ज्योति बाबा के अवतरण दिवस को मनोकामना दिवस के रूप में मनाया गया

निर्मल मन व सच्चे हृदय से नशा मुक्त जीवन की मनो कामना होती पूर्ण…ज्योति बाबा

कैंसर मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने भरी हुंकार

कानपुर। मनोकामना, यह एक श्रद्धा और विश्वास का विषय है कि कौन से भगवान या गुरु की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है हिंदू सनातन धर्म में काफी सारे देवी देवता हैं और सभी मनुष्य अपनी श्रद्धा पूर्वक भगवान या गुरु की पूजा करते हैं कुछ लोग अपने इष्ट देव की पूजा करते हैं इसीलिए आप जिस भगवान को मानते हैं उनकी सच्चे मन से और विश्वास के साथ पूजा करते हैं तो ऐसा करने पर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है इसीलिए भारत के नशा मुक्त सेनानियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक योग गुरु ज्योति बाबा के अवतरण दिवस को बड़े धूमधाम के साथ अद्वैत विज्ञान, दंडी आश्रम कानपुर में नशा मुक्त जीवन की कामना पूर्ण करने के लिए मनोकामना दिवस के रूप में अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के कृपा पात्र सरस कथावाचक श्रीमद् भागवत प्रवक्ता उदितानंद ब्रह्मचारी जी के आशीर्वाद एवं गरिमामय उपस्थिति में उल्लास से मनाया गया। जो एक माह तक विभिन्न नशा मुक्त के जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा मनाया जाएगा।


इस अवसर पर नशा मुक्त युवा भारत की सफलता के लिए परम श्रद्धेय उदितानंद ब्रह्मचारी जी ने अपने आशीर्वाद संबोधन में कहा कि श्री श्री ज्योति बाबा ने घर की इच्छा के विरुद्ध शादी परिवार ना बसाकर बल्कि राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेकर निरंतर 35 वर्षों से कार्य करते हुए सेवा और समर्पण का नया कीर्तिमान स्थापित किया है, आपके अभियान से हजारों युवाओं ने नशा मुक्त की प्रेरणा लेकर परिवार व राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं अब से श्री श्री ज्योति बाबा के अवतरण दिवस को मनोकामना दिवस के रूप में मनाए जाने के संकल्प में एक स्वस्थ युवा भारत की ज्योति को देख रहा हूं, ज्योति बाबा जी द्वारा जो स्कूली छात्र छात्राओं के बीच जॉय इन लाइफ खुशियों में जीवन कार्यक्रम चलाया गया उसका बहुत ही सार्थक परिणाम निकला है। आयोजन प्रमुख उपेंद्र मिश्रा व शैलेंद्र पांडे ने बताया कि जो भी निर्मल मन व ह्रदय से नशा मुक्त जीवन की संकल्पना से गुरु ज्योति बाबा की मनोकामना दिवस पर शपथ लेगा, ईश्वर की कृपा से उसकी हर मनोकामना जरूर पूर्ण होगी।

मनोकामना दिवस समारोह में बीच बीच में जोरदार नारे ज्योति बाबा का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश लगाए गए। अंत में सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ज्योति बाबा ने 35 वर्षों के अपने नशा मुक्त युवा भारत संकल्प के उतार-चढ़ाव भरी गरिमा पूर्ण यात्रा के कई संस्मरण सुनाए,सभी ने नशा मुक्त प्रसाद भी ग्रहण किया। स्वामी उदित आनंद ब्रह्मचारी जी ने 35 ज्योति प्रज्वलित करते हुए उपस्थित सभी नशा मुक्त भारत के समर्थकों को और तेज सफलता के प्रयास करने का संकल्प कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *