हाथरस,गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवं श्री श्याम इवेंट मैनेजमेंट द्वारा डांस प्रतियोगिता का अयोजन कराया जा रहा है प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी (संस्थापक/अध्यक्ष) गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस ने बताया कि 05 फरवरी दिन रविवार को सुबह 1 बजे से श्री अक्रूर इंटर कालेज मैदान नवल नगर निकट भैरो मंदिर अलीगढ़ रोड़ हाथरस आज नचले डांस कांपटीसन शो का अयोजन किया जा रहा है। जिसमे काफी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया है अपने डांस की प्रतिभा को दिखाने आ रहें हैं, जितने बालो को 5100 रुपए टोटल कैश प्राइज रखा गया है गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस के संस्थापक/अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने बताया कि कार्यक्रम में जुनियर और सीनियर दो कैटेगरी रखी गई हैं, जिसमें जुनियर 5 साल से 12 साल तक के बच्चे व सीनियर में 13 से 25 साल तक भाग ले सकती हैं इस दौरान गौरव दुबे, सत्यम तोमर , गिरधारी मिश्र, निखिल वर्मा, अनुराग वर्मा, भूपेन्द्र यादव नानू ठेकेदार, सोनू पण्डित, ऋतिक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Posts
हरदोई,केंद्र व प्रदेश के साथ नगर की भी सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन की बनाये सरकार : नितिन अग्रवाल
हरदोई। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि 27 सालों से नगर पालिका में मनमानी…
गोरखपुर,क्रिटिकल मरीजों के लिए उपलब्ध है एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा
चिकित्सक की सलाह और रेफरल के बाद 0522-2466510 नम्बर पर करना होता है कॉल सेवा का संचालन कर रही संस्था…
सीतापुर,श्रमवीर प्रबंध काव्य के रचनाकार देवेन्द्र कश्यप ‘निडर’ को उप मुख्यमंत्री ने युवा अवार्ड से नवाजा
सीतापुर। जहाॅं चाह वहीं राह इस विश्व प्रसिद्ध सूक्ति को सीतापुर सरजमीं के लाल देवेन्द्र कश्यप ‘निडर’ ने साबित कर…