गोरखपुर,क्रिटिकल मरीजों के लिए उपलब्ध है एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा

चिकित्सक की सलाह और रेफरल के बाद

0522-2466510 नम्बर पर करना होता है कॉल

सेवा का संचालन कर रही संस्था ने मरीजों के लिए 10 स्ट्रेचर भी दिये

गोरखपुर, 26 दिसम्बर 2022

वेंटीलेटर की आवश्यकता वाले क्रिटिकल मरीजों के लिए जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है । यह सुविधा चिकित्सक की सलाह और रेफरल के बाद सरकारी अस्पताल से सरकारी अस्पताल तक के लिए 0522-2466510 नम्बर पर कॉल करने के बाद मिलती है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । उन्होंने बताया कि सेवा का संचालन कर रही संस्था ने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 10 स्ट्रेचर भी दिये हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड के प्रतिनिधि मितेश श्रीवास्तव, शालीन सिंह और रमाकान्त तिवारी की टीम ने जिला अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड के मरीजों के लिए 05 स्ट्रेचर प्रदान किये हैं। इसके अलावा 05 स्ट्रेचर जिला महिला अस्पताल को दिये गये हैं। इस मौके पर सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर और नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार ने प्रतिनिधियों को आवश्यक सुझाव भी दिए ।

डॉ दूबे ने बताया कि जिले में चार एएलएस एम्बुलेंस मौजूद हैं जो जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज तक और आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल कॉलेज से जिले के बाहर के उच्च चिकित्सा संस्थानों तक सुविधा देते हैं । यह सुविधा सिर्फ सरकारी चिकित्सा संस्थानों के लिए उपलब्ध है और चिकित्सक की सलाह पर ही मिलती है । एक साल की समयावधि में यह एम्बुलेंस 2100 अति गंभीर मरीजों को सेवा प्रदान कर चुकी है । यह समस्त सुविधाओं से युक्त है और इसमें प्रशिक्षित स्टॉफ की उपलब्धता रहती है । मरीज को आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी एम्बुलेंस के भीतर ही दी जाती है और इसके लिए चिकित्सकों के पैनल से भी सलाह ली जाती है । गंभीर दुर्घटनाओं के मामले में यह जीवनदायिनी साबित हो रही है।

ग्रीन कॉरीडोर की भी सुविधा

सीएमओ ने बताया कि सरकारी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस की सहायता से ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाता है। एएलएस एम्बुलेंस को प्राथमिकता के साथ यह कॉरिडोर बना कर कम समय में अस्पताल पहुंचाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *