सीतापुर,सहारा इंडिया के विरुद्ध निवेशकों का ग्यारहवें दिन ताली थाली और शंख बजाकर चलाया जागरूकता अभियान

सीतापुर!संयुक्त किसान मोर्चा के साथ सहारा इंडिया के विरुद्ध निवेशकों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में आज ग्यारहवें दिन जागरूकता अभियान के तहत ताली थाली और शंख बजाकर दोपहर दो बजे जुलूस यात्रा निकाल कर संगठन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया!संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कोरौना महामारी के समय, ताली,थाली व शंख अभियान चलाकर कोरौना पर विजय पाई थी, मा० प्रधान मंत्री महोदय से प्रेरणा हासिल कर संगठन साथियों ने निर्णय लिया कि हम सभी को उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर सफलता मिल सकती है!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी का यह कैसा दुर्भाग्य है कि अपनी ही जमा पूंजी के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है!निवेशक साथी इस ठिठुरती ठंड में दिन रात संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने निवेशक साथियों से एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने का आवाह्न करते हुए कहा सफलता के लिए बल हेतु संख्या बल ही ब्रह्मास्त्र होता है!निवेशक संगठन में अगुआकार नवल किशोर मिश्र ने कहा सीतापुर से हुई आंदोलन की शुरुआत अब आंधी बनकर फैल रही है!आज के जुलूस में के डी निषाद,राजू गुप्ता, सुधा राठौर,सुनीता शुक्ला,गीता सिंह, केशवा राठौर,संदीप शुक्ला,सीमा राठौर, शिवम सिंह,आलोक तिवारी, विवेक मिश्रा,के के बाजपेई,संतोष जायसवाल प्रदीप कुमार अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *