- जिले के पहले हेल्थ एटीएम का हुआ शुभारंभ
सीतापुर। जिले की पहली हेल्थ एटीएम खैराबाद ब्लॉक की पीएचसी रामकोट में स्थापित की गई। डालमिया शुगर ग्रुप के सहयोग से स्थापित की गई इस मशीन का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से 50 प्रकार की बीमारियों की जांच की जा सकेगी।
मशीन पर एक स्वास्थ्य कर्मी की भी तैनाती की जाएगी, जोकि जांच में मरीजों की सहायता करेगा।
इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार इसी पावन मंशा को लेकर काम कर रही है। ग्रामीण अंचल के आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, इसको लेकर इस हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है। इस हेल्थ एटीएम की स्थापना के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना और भी आसान हो जाएगा। अब लोगों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांचों के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम से ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, लिपोप्रोटीन, ट्राइग्लिसराइड, टाइफाइड, गर्भावस्था जांच, डेंगू, मलेरिया, यूरिन टेस्ट, डायबिटीज, तापमान, वजन, लंबाई, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस की जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट, आर्थराइटिस प्रोफाइल टेस्ट । प्रेगनेंसी टेस्ट, बॉडी वॉटर टेस्ट, ऑक्सीजन सेचुरेशन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, डिहाइड्रेशन, शरीर में वसा का अनुपात, बोन मास, मसल मास, डायस्टोलिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, पल्स रेट सहित कुल 50 पैरामीटर पर अपनी बॉडी का चेकअप करा सकते हैं।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. पीके सिंह सहित खैराबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. रमाशंकर यादव, डॉ. बिपिन वर्मा, रामकोट पीएचसी के फार्मासिस्ट सुशील राठौर, स्टाफ नर्स रिया मिश्रा, एएनएम मीना मिश्रा, रश्मि पाल, लैब टैक्नीशियन अमित, लैब सहायक रोहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।