सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक करवा सकते हैं कोविड टीकाकरण
इटावा 27 जनवरी 2023।
कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए जनपद में जिला अस्पताल के आयुष विंग व सभी आठों ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चार नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है यह जानकारी दी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास का।
उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 11,500 डोज मिल चुकी हैं।इसलिए 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिसने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है वह टीकाकरण अवश्य करवाएं। साथ ही जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह भी अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोई भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं है लेकिन शादी विवाह कार्यक्रम शुरू होने के कारण लोग जनपद से बाहर भी जा रहे हैं और बाहर से लोग आ रहे हैं इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है इसलिए परीक्षा केंद्र पर छात्र व छात्राएं मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतनी जरूरी है। डीआईओ ने कहा संक्रमण से बचने के लिए मास्क अवश्य लगाएं, और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। नियमित रूप से साबुन पानी से हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मिला सुरक्षा कवच
वीसीसीएम प्रवेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 14,53744 लोगों के पहली डोज , द्वितीय डोज 14,54699 एवम बूस्टर डोज 41,8423 लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम डोज 69146 द्वितीय डोज 66637 लोगों के, 15 से 17 वर्ष की आयु में प्रथम डोज 125551 द्वितीय डोज 120467, 18 से 44 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम डोज 83,0243,एवम द्वितीय डोज 82,3794 बूस्टर 24,1316 45 से 59 वर्ष की आयु के वर्ग में प्रथम डोज 25,5576 द्वितीय डोज 26,2515, बूस्टर डोज 92927 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का प्रथम डोज 15,3833,द्वितीय डोज 16,1189 बूस्टर डोज 62069 लोगों के लगवाई जा चुकी है।