गोपाल वेलफेयर सोसायटी (रजि.) हाथरस द्वारा हाथरस में चल रहे हाथरस महोत्सव श्री अक्रूर इंटर कॉलेज के मैदान नवल नगर निकट भैरो मंदिर के पास कवि सम्मेलन कराया गया जिसमें हाथरस, सासनी, सिकंदरा राऊ, एटा, सादाबाद, विभिन्न स्थानों से आकर कवियों ने अपनी कविताऐं प्रस्तुत की मुख्य अतिथि में महिला थाना प्रभारी सुनीता मिश्रा जी ने मां सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम किया व विशेष अतिथि में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी ने फीता काट कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल खांडल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी जी ने अतिथियों को सोसायटी का प्रतीत चिन्ह भेंट देकर फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया, इसी क्रम में सभी कवियों को भी फूल माला, व पटका पहनाकर स्वागत किया और प्रस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , सभी कवियों ने अपनी अपनी कविताऐं प्रस्तुत की सुरोतायों ने कवियों की कविताओं का आनन्द लिया, इस मौके पर गोपाल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष पण्डित गिरधारी मिश्र , श्री श्याम इवेंट के संस्थापक गौरव दुबे, सुशील वर्मा, सत्यम तोमर, आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ उपेन्द्र झा जी ने किया ।
जानवर के काम जब से आदमी करने लगा, आदमी को देखकर के आदमी डरने लगा।
महेश मंजुल (एटा)
तीन रंग का रंगा तिंरगा
अपने हिंदुस्तान का
लहर _लहर इतिहास सुनाये
भारत देश महान का।
मंजू शर्मा (सादाबाद)
कंठ विराजे मधुर मधुरिमा
मधुर मधुर मधु स्वर भर दो
रहें वसंती उपवन सारे
बसंती प्रागंण कर दो।
रोशन लाल रोशन (हाथरस)
गणतंत्र के पर्व पर राष्ट्र जागरण काम
अमर शहीदों का करो बारम _बार प्रणाम।
श्याम बाबू चिंतन
टूटी है चार पाई _न घर मे है चटाई
बैठू में कहा सोऊ मे कहा मेरी आंखों में नीद समाई ।
डा. शाहिद हुसैन