हरदोई,ओमर वैश्य महिला समिति शाहबाद द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया

शाहाबाद (हरदोई) ओमर वैश्य महिलाओं ने चौक स्थित एक विद्यालय में बसंत उत्सव कार्यक्रम हवन पूजन करके संपन्न किया। हवन पूजन का कार्यक्रम आर्य समाज प्रमुख प्रदीप आर्य एवं योगेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आर्य जी ने मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को इसी प्रकार आगे भी संपन्न कराए जाने के लिए भी कहा।अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता जी ने हवन पूजन का महत्व बताते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने का भी महिलाओं द्वारा संकल्प करवाया गया तथा अधिक से अधिक महिलाओं को समाज को श्रेष्ठतर बनाने के लिए आगे आने का उद्बोधन किया गया। इस शुभ अवसर पर सभी महिलाएं पीले वस्त्रों में सुसज्जित थी तथा सभी ने तहरी भोज का भी आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पल्लवी ओमर ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मृदुला गुप्ता, शशि गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, मंजू गुप्ता ,नीता गुप्ता ,मीनू गुप्ता, अनीता गुप्ता ,सुधा गुप्ता ,सुनीता गुप्ता ,ममता गुप्ता, नीरज गुप्ता ,शिखा गुप्ता , प्रिया गुप्ता रश्मि गुप्ता, नेहा गुप्ता, रागिनी गुप्ता , अनुपम ओमर, रुचि गुप्ता , राखी गुप्ता आदि का अप्रतिम सहयोग रहा। महामंत्री पल्लवी ओमर ने बसंत उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रितु ईश्वर की पसंदीदा रितु है इस ऋतु में प्रकृति अपने यौवन पर होती है जिसका हम सबको आनंद लेना चाहिए और पर्यावरण को सुगंधित एवं संरक्षित करने के लिए हवन जैसे शुद्ध अनुष्ठान नित्य ही करना चाहिए जिससे न केवल हम अपने वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि हमारा अंतकरण भी शुद्धता ग्रहण करता है भाजपा निकाय प्रकोष्ठ एवं अखिल भारतीय एकता महासभा लखनऊ मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह राणा ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मात्र शक्तियों को बधाइयां दी एवं समाज को सुंदर बनाने में आर्य समाज के योगदान को भी बताया।अंत में अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *