अटरिया -सीतापुर। जनपद सीतापुर के विकासखंड सिधौली के अंतर्गत थाना क्षेत्र अटरिया के ग्राम पंचायत लहू रिवान मजरा दुंदपुर में हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई थी और सरकारी भूमि पर बन रहे आवास का लोगों ने विरोध भी किया था।
विरोध करने के उपरांत जब लेखपाल व कानूनगो ने नपाई के लिए ग्राम पंचायत में आकर नपाई की तो सूत्रों के मुताबिक जिस भूमि को नापना था उसको न नापकर दूसरे की जमीन को खंगालने लगे और तो और जो व्यक्ति आपत्ति कर रहे थे कि यह नाजायज हो रहा है तो उसी का घर नाप दिया और उसमें खलिहान दर्ज कर दिया ग्रामीणों का कहना है जिस जमीन पर दबंग अवैध कब्जा कर मकान बना रहे हैं वह जमीन ग्राम समाज की है जहां गांव वालों के कूङे के गड्ढे हैं जिस पर ओ अपना पुस्तैनी कूङा कचरा डालते चले आ रहे हैं किन्तु दबंगों ने उसी पर अबैध कब्जा दिखाया जा रहा है सूत्रों की मानें तो प्रधान का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है अब यहां सवाल यह उठता है कि अगर आधा दर्जन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है तो सिर्फ पंकज का मकान ही क्यूं नापा गया यह एक सोचनीय विषय बन रहा है जबकि पीङित ग्रामीण जिनकी समस्या बरकरार बनी हुई है जो पीड़ित हर जगह से गुहार लगा रहे हैं
चाहे ओ थाना हो या फिर तहसील पंकज पुत्र रज्जन लाल, बैजनाथ पुत्र बद्री प्रसाद, बरखा रानी पत्नी रामचंद्र, सरोजिनी पत्नी राजाराम, रामकिशन पुत्र बदलू, राम देवी पत्नी राम सिंह, विनोद पुत्र राम नारायण, महेंद्र पुत्र राधे, हरीश पुत्र राधे, रामचंद्र पुत्र बदलू, रंजन पुत्र गौरीशंकर आदि।