सुजानगंज /जौनपुर
भीलमपुर में स्थित परमहंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भीलमपुर के पांचवें वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में उमड़े जन समुदाय को भावविभोर कर दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रियांशु विधान परिषद सदस्य ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा मानव का आभूषण है, बिना शिक्षा के मनुष्य का संपूर्ण विकास संभव नहीं है,
उन्होंने सुदूर अंचल में विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का प्रकाश घर-घर पहुंचाने और गरीब वंचित तबके के लोगों के बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोड़ने पर विद्यालय के प्रबंधक सहित विद्यालय की पूरी टीम की सराहना करते हुए बताया कि परिवार समाज की प्रगति के लिए शिक्षा ही मुख्य हथियार है, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रयागराज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी,के, साहू ने कहा कि शिक्षक एक माली की तरह बच्चों की देखरेख करता है, स्वागत भाषण डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने किया, स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह ने स्कूल के प्रगति पर चर्चा किया, सभी अतिथियों के प्रति स्कूल की प्रिंसिपल रिया सिंह ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर–बाला पटेल ग्राम प्रधान, दिलीप सिंह, जय सिंह पटेल, विवेक यादव, स्वाति मिश्रा, साधना सिंह, रोशनी सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।