साहू राठौर एकता सम्मेलन मे दिखी राजनीतिक भागीदारी को लेकर छटपटाहट
हरदोई। मोदी राठौर युवा सेना के तत्वाधान मे तेली, साहू, राठौर एकता सम्मेलन का आयोजन बस स्टैंड के निकट रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक मैरिज लान मे प्रदेश शासन मे नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर “गुरू के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुयी जिसमे नगर तथा आस पास के क्षेत्रो से भारी तादाद मे आये साहू-राठौर समाज के लोगो ने प्रति भाग किया।
कार्यक्रम मे साहू-राठौर, मोदी समाज के अनेक वक्ताओ मे इस बात को लेकर काफी छटपटाहट देखने को मिली कि देश तथा प्रदेश मे उनके समाज की भारी जनसंख्या होने के बाबजूद उनके समाज की राजनीतिक भागीदारी लगभग नग्नय है। वक्ताओ ने नगर विकास राज्य मंत्री से इस दिशा मे सार्थक पहल करने का अनुरोध भी किया।
सभा को संबोधित करते हुये नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने आयोजको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि संगठित रहकर कार्य करने से हमेशा सार्थक परिणाम निकलते है किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत और समर्पण अति आवश्यक है। उन्होने उदाहरण देते हुये कहा कि वह एक अत्यंत साधारण स्कूटर मैकेनिक का कार्य करते थे लेकिन पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण आज उन्हे इस मुकाम पर ले आया है जिसकी उन्होने कल्पना तक नही की थी। अपनी बात को बल देते हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी के प्रति कठिन तपस्या तथा आमजनमानस के कल्याण के लिए उनके द्वारा लिए गये साहसिक निर्णय और निःस्वार्थ कार्यशैली ने आज उन्हे भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बना दिया है।
कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष गंगाराम राठौर, मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन राठौर, (मो.रा .यु .से ) के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, पूर्व चेयरमैन अभिलाख सिंह राठौर, डा हरिश्चंद्र राठौर, कुंवर पाल सिंह राठौर, महावीर सिंह राठौर, रोहित राठौर, दीपकमल राठौर, रोहित राठौर, मेवाराम राठौर आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व मोदी राठौर युवा सेना के पदाधिकारियो ने नगर विकास राज्य मंत्री का माल्यार्पण तथा पगडी आदि पहनाकर जोरदार स्वागत किया।