गोंदलामऊ,साधन सहकारी समिति पट्टी नेवादा पर 9 डायरेक्टर के पदों पर प्रत्याशियों ने जमा किए पर्चे

गोंदलामऊ सिधौली,विकास खण्ड गोंदलामऊ की साधन सहकारी समिति पट्टी नेवादा में कुल 9 डायरेक्टर (संचालक पद हेतु) है सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच 25 पच्चो की ब्रिकी हुई वही कुल 9 पर्चे जमा हुए। इन सभी डायरेक्टरों का निर्विरोध होना माना जा रहा है।


पट्टी नेवादा ग्राम पंचायत से सत्यपाल सिंह पुत्र जय पाल सिंह , तेरवा ग्राम पंचायत से मदन पाल सिंह अर्कवंशी पुत्र रामसहारे देवरीखुर्द गोंदलामऊ से चन्द्रभान पुत्र गंगा प्रसाद व बाबूराम पुत्र राम औतार , गौरिया से कुल्दीप पुत्र सुखदेव , कबीरपुर से सर्वेश कुमार पुत्र जगदेव प्रसाद , तौकलपुर से सावित्री पत्नी हेमराज व होरीलाल पुत्र गनेशी , नरायनपुर से कमला पत्नी नन्दराम आदि द्वारा साधन सहकारी समिति पर पर्चे भर कर जमा किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *