सीतापुर,आसपास की गर्भवती का नीबाभारी उपकेंद्र पर प्रसव कराएं: सीडीओ

  • नीबाभारी उपकेंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

श्रावस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र नीबाभारी पर अब प्रसव की भी सुविधा मिल सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने सोमवार को यहां के नवीन प्रसव केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध होने के बाद आसपास की गर्भवती को जिला मुख्यालय अथवा पड़ोसी जनपद की की दौड़ नहीं लगानी होगी।
सीडीओ ने कहा कि यहां पर चिकित्साधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर यह देखते रहें कि केंद्र पर दवाओं व उपकरणों आदि की पूर्ण व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास की सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव यहां कराया जाए, जिससे उन्हें दूर जाना न पड़े। यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए यहीं पर ही लेकर आएं। यदि कोई ज्यादा गंभीर मरीज हो तभी उसे रेफर किया जाए। एएनएम रात्रि में यहीं रुकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी ने कहा कि इस प्रसव केंद्र के शुरू हो जाने से क्षेत्र में अब संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिलेगा, जिससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। इस मौके पर गिलौला सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दीपक शुक्ला, एएनएम दीपा मणिक, सीएचओ संगीता और सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि महेंद्र उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *