हरदोई।आज उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग की बैठक हुई जिसमें आयोग के सदस्य ब्रजेश कुमार, महेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद की वर्गवार जनसंख्या एवं आरक्षण की स्थिति का ब्यौरा आयोग के समक्ष रखा। परिचय के उपरांत बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई।
सदस्यों ने संवैधानिक प्रावधानों के बारे मे बताते हुए आयोग के उद्देश्यों को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा। आयोग ने निकायवार समीक्षा की शुरुआत हरदोई नगर पालिका परिषद से की। अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित आंकड़े इकट्ठा करने में जिलाधिकारी के स्तर से किये गए प्रयासों की सराहना की। सदस्यों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आरक्षण के संबंध में सीधा संवाद किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।