शाहजहांपुर,पुलिस ने नौ माह से फरार 15000 इनामी शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार

आरोपी के पास तमंचा व कारतूस बरामद

कलान-शाहजहांपुर
परौर थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना परौर के नेतृत्व मे थाना परौर पुलिस ने अभियुक्त प्रमोद को एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ अमृतापुर चौराहा थाना परौर से गिरफ्तार किया है।प्रमोद पुत्र सौदान सिहं मूल निवासी ग्राम नंगला मंगन थाना जैथरा जिला एटा हाल पता नई बस्ती फफराना रोड कस्बा व थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त अपने साले बन्टू पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम चौराबगर खेत थाना कलान जनपद शाहजहांपुर गाजियाबाद से मोटर साईकिल चोरी कर कलान परौर क्षेत्र में विक्रय करते थे।जिन्हे मोटरसाईकिल चोरी के साथ पुलिस ने जल्लापुर चौराहे पर पकडने का प्रयास किया था लेकिन उस समय प्रमोद ने बन्टू के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला किया था।जिसमें बन्टू मौके पर पकडा गया था।अभियुक्त प्रमोद पुत्र सौदान उपरोक्त रात्रि में अन्धेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया था।तभी से प्रमोद पता बदल बदल कर कभी एटा कभी गाजियाबद मे निवास कर रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 15000/- का इनाम घोषित किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *