इटौंजा, लखनऊ, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस्ते हुए तैयारियां शुरू कर चुका है।
बता दें
प्रयागराज बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के सिर्फ 1 दिन शेष है। राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा चंद्रशेखर आजाद पब्लिक कॉलेज महोना तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हरावा केंद्रों के व्यवस्थापक बोर्ड ने परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए नकल विहीन परीक्षा संचालित करने के लिए कमर कस ली है।
राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा के केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर राधा मोहन मिश्र ने बताया कि राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा में हाईस्कूल के 551 परीक्षार्थी 16 फरवरी को परीक्षा देंगे इसी प्रकार इंटर के परीक्षा में 385 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगभग 50 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा 15 कमरों में बोर्ड की परीक्षा संपन्न होगी। अभी तक यहां पर आज तक लगभग 12 कक्ष निरीक्षकों की आमद हुई है। कक्ष निरीक्षकों की कमी की वजह से बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराना है एक टेढ़ी खीर होगी।
बताते चलें की इंटर का हाई स्कूल में बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराया जा रहा है युद्ध स्तर पर सभी जगह सीटों की व्यवस्था की जा रही है। पर परीक्षा कितनी सफल होगी यह आने वाला समय ही बताएगा। इसी क्रम में चंद्रशेखर पब्लिक इंटर कॉलेज महोना परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल के 557 छात्र एवं छात्राएं और इंटर के लगभग 200 से अधिक छात्र एवं छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे यहां पर 16 कमरों में परीक्षा संपन्न होगी और 40 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हरावां में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए शिक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक कृत संकल्प है।