हरदोई,एपीओ बनीं अपर्णा ने पाया प्रथम स्थान

-उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में प्रथम रोशन किया जिले का नाम

हरदोई।ईमानदारी से किया गया परिश्रम और सच्ची लगन से की गयी तैयारी प्रत्येक प्रतियोगिता और परिस्थिति में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेती है. इसकी अनूठी मिसाल पेश कर पिहानी की अपर्णा अवस्थी निधि ने अपने परिवार के साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है. सुश्री अवस्थी ने लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड की सहायक अभियोजन अधिकारी पर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद की प्रतिभा के रूप में ऐतिहासिक काम कर दिखाया. जिससे उनके पैतृक कस्बा पिहानी से लेकर परिवारजनों और जनपद भर के परिचितों ने खुशी जताते हुये उन्हें नयी ऊंचाइयों के अभिनव आयाम गढ़ने की शुभकामनाएं दीं.

पिहानी के ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेयी, सुुश्री अवस्थी पारिवारिक सदस्य प्रदीप अवस्थी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव अवनिकांत बाजपेयी, आप और हम चेतना मंच के संयोजक कमलेश पाठक व अध्यक्ष अनिल सिंह, ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, श्री सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा मिश्र, कवयित्री कंचन वाजपेयी, भाजपा नेता पारुल दीक्षित सहित क्षेत्र और अधिवक्ताओं ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं.

सहायक अभियोजन अधिकारी बनीं अपर्णा अवस्थी की बहन ऋचा अवस्थी पीसीएस जे में चयनित होकर जालौन-उरई में जज हैं और पिता कुलदीप अवस्थी नगर निगम प्रयागराज कर अधीक्षक के रूप में सेवारत हैं.

पिहानी के अवस्थी परिवार का शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से उच्च स्तर का जुड़ा रहा. जिसमें जुड़े प्रो. हरिकृष्ण अवस्थी लखनऊ विवि के कुलपति रहे और तीन दशक तक स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रहकर देश-प्रदेश स्तर जनपद की ख्याति फैलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *