सेक्शन ऑफिसर रजत राज वर्मा को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पोलैंड से बुलाया गया ग्रीस
पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा, विमलेश वर्मा के बेटे व ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के देवर हैं रजत राज
पीएम मोदी ने बुलाकर रजत का जाना हाल-चाल
कलान-शाहजहांपुर
कलान के लाल रजत राज वर्मा की ग्रीस देश में भी चर्चा हुयी। प्रधानमंत्री ने रजत राज को बुलाकर उनका हाल-चाल जाना और उनसे पूछा कहां के रहने वाले हो ? जवाब था यूपी के जनपद शाहजहांपुर के कलान से हूं। प्रधानमंत्री रजत राज वर्मा की काबिलियत से काफी प्रभावित दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर ग्रीस के दूतावास ने पोलैंड में भारतीय दूतावास में तैनात सेक्शन ऑफिसर रजत राज वर्मा को बुलाया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारतीय दूतावास से जाने वाले रजत राज वर्मा ही अकेले अधिकारी रहे।
जनपद शाहजहांपुर की नगर पंचायत कलान निवासी रजत राज वर्मा पोलैंड मे भारतीय दूतावास में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
आपको बताते चलें कि सेक्शन ऑफिसर श्री वर्मा कलान के समाज सेवी भाजपा नेता पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा,पूर्व प्रधान विमलेश वर्मा के छोटे बेटे हैं और ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के देवर हैं। रजत राज शुरू से ही काफी प्रतिभाशाली रहे। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 93% प्लस अंक हासिल किए थे।एक प्रमोशन के बाद रजत राज आई०एफ०एस० अधिकारी बन जायेंगे। बता दें कि आईएफएस अधिकारी की रैंक आई०ए०एस० अधिकारी के समकक्ष होती है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।