सीतापुर,धरने के पंद्रहवें दिन की गई समीक्षा बैठक

सीतापुर!धरना स्थल पर एकत्रित किसान नेताओं और निवेशक साथियों ने आज अपने अपने विचार रखते हुए अब तक के आंदोलन पर समीक्षा बैठक की!सभी ने एकमत होकर कहा कि भले ही शासन और प्रशासन हमारे धरना प्रदर्शन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा,परंतु हम सभी निराश लोगों ने अब एक ऐसे मंच की नींव तैयार कर ली है, जो भविष्य में भभ्य इमारत का रुप लेगी!बाहरी क्षेत्रों तक पीड़ित निवेशकों में इस आंदोलन का विस्तार हो रहा है,साथ ही एक नई ऊर्जा मिल रही है!धीरे धीरे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात हेतु दिए गए ज्ञापन का समय भी नजदीक आ रहा है!तेईस जनवरी को दस दिन पूरे हो जाएंगे!परंतु गणतंत्र दिवस का ध्यान रखते हुए संगठन ने पदयात्रा की तारीख 26 जनवरी के बाद निश्चित करने का निर्णय लिया है!आज की बैठक में संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, गुरुपाल सिंह,अल्पना सिंह,नवल किशोर मिश्र,शिवम सिंह सहित भारी संख्या में निवेशक साथी और महिलाएं उपस्थित थीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *