आल राउंडर अवार्ड में अंशवी द्विवेदी व हर्षित पाल ने लहराया परचम
हरदोई। दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दिव्य व भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।गणेश वंदना व सरस्वती वंदना नृत्य गीत प्रस्तुत कर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार नायब तहसीलदार शाहाबाद व शुरेश कुमार मिश्र इंस्पेक्टर शाहाबाद को बुके व अंगवस्त्र देकर चेयरमैन सर ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कोआर्डिनेटर आशीष शुक्ल व आफरीन अंसारी ने इसी कड़ी में अनेक सांस्कृतिक नाटकों की शानदार प्रस्तुति करवायी।।द फुटप्रिंट्स थीम पर आधारित सम्पूर्ण कार्यक्रम में बच्चों ने गीत,राजस्थानी लोक नृत्य,कब्बाली व भगतसिंह ड्रामा का प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश प्रदान किया।जोकि डा.एपीजे अब्दुल कलाम के पदचिन्हों पर चलने का आवाहन करती है।
वहीं विद्यालय में अवार्ड वितरण कार्यक्रम के तहत स्कूल द्वारा 9 क्षेत्रों में विशेष सहभागिता करने वाले छात्रों को ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र व लालाराम राजपूत व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा आल राउंडर अवार्ड, टेक्नो सेवी अवार्ड, कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड, साइंटिफिक स्किल अवार्ड आदि प्रदान किए गए वहीं ऐनुअल हाउस अवार्ड चार क्षेत्रों में कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड ,स्पोर्ट्स अवार्ड, एकेडमिक अवार्ड व जनरल चैंपियनशिप अवार्ड तथा बेस्ट टीचर अवार्ड भी प्रदान किया गया।अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति को वेहतर बताते हुए विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती साधना मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों के द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर निदेशक महोदय आदरणीय प्रदीप कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में अजय सर,पंकज सर, मिर्जा तौकीर बेग व दक्ष इंटरनेशनल स्कूल अल्हागंज तथा शाहाबाद का समस्त शैक्षणिक स्टाफ व गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।