बाउंसरों द्वारा विधानसभा में पत्रकारों को कवरेज से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण घटना:-ओमदेव दीक्षित
हरदोई।उप्र की विधानसभा में आज बजट सत्र के दौरान जिस तरह से बाउंसरों द्वारा पत्रकारों को समाचार कवरेज से रोककर धक्का मुक्की की गयी कुछ पत्रकारों को पीटने की भी खबर आ रही है।इस घटना से समूचे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया है।इस घटना की पत्रकारों ने घोर निन्दा की है।उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ( पंजी) की हरदोई यूनिट के जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्रा ने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा है कि विधानसभा के अंदर पत्रकारों के साथ अभद्रता लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह घटना इंगित करती है कि उप्र में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा जहां विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व सभी विधायकों की उपस्थिति में कानून बनाया जाता है उसी विधानसभा में संविधान की धज्जियां उड़ाई गयी। क्या यही रामराज्य है। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिला महासचिव ओमदेव दीक्षित (पप्पू) ने कहा कि विधानसभा में पत्रकारों के साथ घटित घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री दीक्षित ने राष्ट्रपति से मांग करते हुये कहा है कि देश में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ धराशाई होने से बच सके। उन्होंने कहा कि यूनियन लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करती चली आ रही है।