स्वास्थ्य लाभ
राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत 17 से 31 जनवरी के मध्य हुए 1213 मोतियाबिंद ऑपरेशन
इटावा, 20 फरवरी 2023
जनपद में 17 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य मोतियाबिंद का विशेष अभियान चला। इस दौरान कुल 1213 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।यह अभियान राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चला।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने बताया कि वर्तमान में भी जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 100 मरीज नेत्र परीक्षण कराने आ रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक जनपद में 6560 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है।
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल एवं एसीएमओ डॉ बलराज ने बताया कि यह राष्ट्रीय नेत्र ज्योति कार्यक्रम जनपद में जून 2022 से 2025 तक मिशन मोड में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जिन्हें 3 मीटर से ज्यादा की दूरी पर देखने में समस्या होती है उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों ले जाकर उनकी स्क्रीनिंग करा रही हैं और मरीज को पंजीकृत करते हुए राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत 17 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष मोतियाबिंद शल्यक्रिया अभियान जनपद में 1213 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अप्रैल 2022 से अब तक सैफई मेडिकल कॉलेज में 1956, जिला अस्पताल में 445,स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से 2652 और डॉ रोहतगी फाउंडेशन (कानपुर) की ओर से 311, निजी चार अस्पतालों में 1196 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद को मोतियाबिंद बैकलॉग मुक्त बनाने के लिए अभी भी आशा और आंगनबाड़ी की ओर से मोतियाबिंद ग्रस्त मरीजों का सर्वेक्षण किया जा रहा है इसी आधार पर उपलब्ध डाटा के अनुसार सभी ब्लॉकों में राजकीय/ एनजीओ/ तकनीक रूप से निजी चिकित्सक से अधिक से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने की कोशिश की जा रही है। इससे जल्द ही जनपद को मोतियाबिंद बैकलॉग मुक्त बनाया जा सकेगा।
डॉ बलराज ने बताया कि जल्द ही जनपद में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर एनजीओ की सहायता से सैंफई मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय व अन्य चिन्हित हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम आरबीएसके टीम द्वारा जनपद के स्कूलों में बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और जिन बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया उन्हें दवा और चश्मा भी दिया गया।
सदर क्षेत्र के भीम सिंह. ने बताया कि मुझे देखने में कुछ दिनों से बहुत परेशानी हो रही थी तब जिला अस्पताल आकर मैंने नेत्र परीक्षण कराया डॉक्टर ने बताया कि मोतियाबिंद होने के कारण स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है और उसके बाद मैंने 7 फरवरी को दाहिनी आंख का ऑपरेशन करवाया। उन्होंने बताया कि अब मुझे वर्तमान में बिल्कुल सही से दिखाई दे रहा है।