पंकज मणि तिवारी की रिपोर्ट
जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के थाना गद्दी निवासी श्री रविन्द्र नाथ पाठक उर्फ नन्हे पाठक जी द्वारा श्री पत्थलेश्वरनाथ धाम मंदिर नगर पंचायत छितौनी जनपद कुशीनगर में आज से सप्तम दिवसीय श्री महामृत्युंजय जप यज्ञ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ है जिसमें आचार्य पंडित श्री महेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा प्रथम दिवस पुजन आरंभ किया और साथ में पंडित श्री दुर्गादत्त पाण्डेय पंडित श्री शुभनारायन पाण्डेय पंडित श्री अरविन्द मिश्रा जी पंडित श्री राजन मिश्रा जी पंडित श्री विनोद पाण्डेय जी पंडित श्री चंद्रशेखर पाण्डेय जी विद्वानों की सहभागिता से और श्री पत्थलेश्वरनाथ धाम मंदिर के महंत डॉ सत्येन्द्र गिरि उर्फ सुखदेवानन्द जी महाराज के संरक्षक में जगत कल्याण हेतु यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।