हरदोई। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी होलिका दहन, शब्बे-बारात तथा शारदीय नवरात्रि आदि त्योहारों के दृष्टिगत अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रंगोत्सव के दिन शराबबंदी को कड़ाई से लागू किया जाए। लगातार पेट्रोलिंग की जाए। अग्निशमन विभाग निरंतर सक्रियता की स्थिति में रहे। होलिका दहन स्थल किसी सघन आबादी क्षेत्र में न हो। आवश्यक सेवाओं वाले विभाग में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
अस्पतालों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जाए। कोई नई परंपरा न डाली जाए। विद्युत, आबकारी, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग व नगर विकास विभाग के एक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठेंगे। यह कंट्रोल रूम नगर पालिका में स्थापित किया जाएगा जो 6 मार्च से लेकर 8 मार्च तक सक्रिय रहेगा। लोग किसी संबंधित समस्या के लिए कंट्रोल रूम नं0-05852-234629, 234631 एवं 350047 पर कॉल कर सकते हैं। बैठक में पानी व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में हर घर योजना के पेयजल की सप्लाई हो रही है वहां तथा सभी नगरीय निकायों में होली पर्व पर नियमित पानी की सप्लाई की जाये और इसके लिए एडवांस में सभी पानी टंकी भरवा ली जायें। साफ-सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिये कि समस्त वार्डो एवं धार्मिक स्थालों पर व्यापक सफाई के साथ सभी जगहों से कूड़ा-कचरा हटवायें तथा जल भराव की समस्या को दूर करायें। शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी तथा सीओ को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों में होलिका दहन वाले स्थानों का तत्काल निरीक्षण करें और जहां कोई समस्या हो उसका त्वरित समाधान करायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।