शाहजहांपुर, मेरी माटी मेरा देश व वोटर महाचेतना अभियान में तन मन से जुटें: रमाकांत मिश्रा

भाजपा की बैठक को डीसीडीएफ के चेयरमैन/ जिला महामंत्री ने किया सम्बोधित
कलान-शाहजहांपुर
भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए डीसीडीएफ के चेयरमैन/ जिला महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने संबोधित किया। ब्लॉक प्रमुख कार्यालय पर हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन मन से मेरी माटी मेरा देश एवं वोटर महा चेतना अभियान में जुट जायें। श्री मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक वोट बनवायें। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार जन तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि वी पैक्स में पहले जो साधन सहकारी समितियां होती थीं बे अव बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियां बन गयी हैं।जिनके तहत सभी आवश्यक वस्तुएं एवं अन्य घरेलू चीज़ें ब्रिकी हेतु उपलब्ध रहेंगी।इसमें जो भी लोग सदस्य बनना चाहते हैं।बन सकते हैं।ये सदस्यता अभियान एक सितम्बर से तीस सितंबर तक चलेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण प्रतिज्ञा करनी है।ग्रामीण क्षेत्रों में दो -दो चुटकी मिट्टी,मिट्टी के घड़ो में तथा नगरीय और शहरी क्षेत्रों जहां मिट्टी उपलब्ध न हो वहां वहां दो-दो चुटकी चावल घड़ों में डाले जायेंगे। वे घड़े विकास खण्ड पर भेजकर वहां से उन्हें लखनऊ और दिल्ली भेजा जायेगा।इस अवसर पर डीसीडीएफ के चेयरमैन/जिला महामंत्री भाजपा रमाकांत मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के ससुर एवं पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा,महामंत्री सुगम सक्सेना,राजकुमार सूर्यवंशी, श्याम बाबू गुप्ता,डा०मोहित मिश्रा,रामकुमार गुप्ता (मीठे), मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा,दिनेश गुप्ता,संदीप गुर्जर,मंजू सिंह,आशीष सिंह,धर्मेंद्र राठौर,अमन गुप्ता,अंकित शर्मा,वीरेश सक्सेना,रामलखन,राजकुमार चौहान,राघवेन्द्र मिश्रा,विकास कश्यप,रामप्रकाश शर्मा,रामसरन कश्यप प्रधान,आर के शुक्ला आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *