कलान-शाहजहांपुर
शनिवार को तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल,की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।एसडीएम कलान ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। समाधान दिवस में पन्द्रह जन शिकायतें आयीं।जिनमे से केवल चार शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। कुल प्राप्त प्राप्त शिकायतों में एक बैंकिंग से सम्बंधित,चार पुलिस से तथा शेष अन्य शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं।अन्य शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल, तहसीलदार अजहर अंसारी, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, नायब तहसीलदार पूनम मधुकर, खंड विकास अधिकारी कलान/ मिर्जापुर मनीष दत्त,एसडीओ विद्युत,पूर्ति निरीक्षक,सीडीपीओ सुषमा यादव,कलान के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनवार अहमद, मिर्जापुर के राम अवतार शर्मा,परौर के उपनिरीक्षक वरुण कुमार समेत अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।