पांच गायों को भी कैटिल कैचर से गौशाला भेजा
कलान- शाहजहांपुर
विकास खण्ड कलान की 18 ग्राम पंचायत में 180 गायों को प्रधानों को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रुकनपुर से पांच गायों को कैटिल कैचर से पकड़कर नौगवां मुबारिकपुर की गौशाला भेजा गया। यहां गौशाला की क्षमता 50 की है।अब यहां 52 की संख्या हो गई है।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण के तहत विकास खण्ड कलान में नौ गौशालायें में बनाई गई है। जिसमें ग्राम पंचायत सथरा धर्मपुर,जहानाबाद खमरिया,पृथ्वीपुर कुबेरपुर,नौगवां मुबारिकपुर,रासा नगरिया,संगेड़ी, परौर,कुन्डरिया,खजुरी का मजरा शामिल हैं।जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को 10-10 गायें सौंपी गई हैं।उनमें ग्राम पंचायत बम्हनी चौकी,हरनोखा,भुड़ेली,गुन्दौरा दाऊदपुर,नयागांव बग्गरा,बाराखुर्द, कायमगंज टढ़ई,पटना देवकली, नयागांव सहवेगपुर,पिलुआ,रम्पुरा ता०बारा,जखिया,गोकुल नगला तथा हरेली नेकपुर एवं अन्य ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल,खण्ड विकास अधिकारी कलान मनीष दत्त,एडीओ पंचायत योगेंद्र कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार शुक्ला,कुलदीप वर्मा,पंकज पाल,अजीत सिंह,एवं संबंधित अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधानगण,प्रधान प्रतिनिधि मोहित गुप्ता मौजूद रहे।