नैमिष, चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति ने बजरंगी विमल मिश्र के संयोजन में दधीचि दर्शन पूजन यात्रा निकाली,,

नैमिष सीतापुर, यात्रा खाक चौक से प्रारंभ हुई, मुख्य अतिथि नैमिष व्यास पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ये प्राचीन परम्परा है, इसका संवर्धन सदैव हो, महंत नारायण दास अध्यक्ष परिक्रमा समिति ने डंका बजा कर यात्रा की शुरुआत की, यात्रा में स्वामी विद्यानंद जी, महंत राघवदास, राम चरणदास त्यागी, हरदोई के नागेंद्र दास,वीरेन्द्रानंद,महंत संतोष दास खाकी, बरेली के अमृत दास खाकी, महंत प्रीतम दास, महंत गोकुल दास, आलोक मिश्र, अंजनी दास आदि रहे, यात्रा का स्वागत दधीचि कुंड पर दधीचि आश्रम के महंत देवानंद गिरी ने किया,महंत देवानंद गिरी ने सभी संतो को महर्षि दधीचि के दर्शन कराकर अंग वस्त्र भेंट किये, यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ, भाष्कर मिश्र, राजकिशोर विश्वकर्मा ने पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया, आचार्य रामशब्द मिश्र ने सबको फलाहार कराकर दक्षिणा प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *