शाहजहांपुर, जीआईसी की दीवार गिराने के को लेकर उच्चाधिकारियों से की शिकायत

कलान-शाहजहांपुर
राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार गिराने के मामले को लेकर जीआईसी प्रशासन ने एसपी,डीआईओएस,एसडीएम से शिकायत की है।उच्चाधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप है कि राजकीय इण्टर कालेज कलान के साइकिल स्टैण्ड की दो दीवारों को अज्ञात लोगों द्वारा 30 सितंबर की रात्रि में तोड़ दिया गया है।घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने सितंबर को थाना प्रभारी कलान को उपलब्ध करा दी गई है।विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की साइकिलें उक्त चाहरदीवारी मे खड़ी होती थीं। जिससे साइकिलों के चोरी होने की संभावना है।साइकिल स्टैण्ड की दीवारों को तोड़ने का कारण राजकीय इण्टर कालेज कलान के साइकिल स्टैण्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करने नीयत से नगर
पंचायत द्वारा किया गया है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा लिखित रूप से भी अवगत कराने के उपरांत अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।
मंगलवार को गिरी हुई दीवार की मरम्मत कराई जा रही थी।परन्तु नगर पंचायत कलान के द्वारा अपनी जे०सी०बी०मशीन दीवार पर खड़ी कर दी गई।जिससे कार्य अवरोधित हो गया तथा पीछे साइड से बन्द दरवाजा खोला गया।उक्त घटना की सूचना उप जिलाधिकारी कलान,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शाहजहाँपुर व थाने को मोबाइल से दी गई परन्तु अवैध कब्जे पर किसी स्तर से कोई कार्यवाही नही हुई।इससे पूर्व भी कई बार उक्त साइकिल स्टैण्ड पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया।उक्त प्रकरण से यह परिलक्षित होता है कि राजकीय इण्टर कालेज कलान के साइकिल स्टैण्ड पर अवैध कब्जे की नीयत से दीवार गिरायी गई।जिसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलान पूर्णतया जिम्मेदार है।अधिशासी अधिकारी द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही किया जाना छात्र हित एवं जनहित में नही है।यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत कलान के द्वारा विद्यालय की जमीन पर इससे पूर्व भी कब्जा किया जा चुका है।यहाँ यह भी उल्लेखीय है कि नगर पंचायत कलान कार्यालय भर्रामई-चॉदपुर में निर्मित किया जा चुका है।नगर पंचायत कलान अपने कार्यालय में अभी तक शिफ्ट नही हुआ है और राजकीय इण्टर कालेज के गेट का प्रयोग करते हुए जे०सी०बी० मशीन तथा अन्य वाहन खड़े किये जाते हैं।जिससे किसी भी समय दुर्घटना घटित हो सकती है।यहां यह भी अवगत कराना है कि विद्यालय बन्द हो जाने पर रात्रि में घटना स्थल पर अवैध कब्जा किये जाने की प्रबल संभावना है।उच्चाधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।जिससे कि विद्यालय के साइकिल स्टैण्ड को अवैध कब्जे से बचाया जा सके।
बॉक्स
जीआईसी प्रशासन ने ईओ को ठहराया दोषी
कलान
दीवार गिराने को लेकर पूरे मामले में जीआईसी प्रशासन ने अधिशासी अधिकारी को पूर्णतया दोषी ठहराया है।
ज्ञात हो कि जीआईसी के साइकिल स्टैंड की दीवार को लेकर रार ठन गई है।जीआईसी प्रधानाचार्य ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया है।तीन दिन पहले रात में साइकिल स्टैंड की दीवार को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया।प्रधानाचार्य सियाराम ने पुलिस में शिकायत की।मंगलवार को कालेज द्वारा दीवार की मरम्मत के लिए कार्य शुरू किया गया।आरोप है कि नगर पंचायत ने जेसीबी खड़ी कर दी।जिससे कार्य नहीं हो सका।वहीं इस मामले में एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि दोनों पक्षों से जमीन के कागज मांगे गये है।नायब तहसीलदार को जांच करने मौके पर भेजा है। उधर जब इस संबंध में कलान की नायब तहसीलदार पूनम मधुकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं मौके पर गई थी अधिशासी अधिकारी नहीं मिल पाये‌।
दोनों पक्षों से जमीन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।दस्तावेज मिलने के पर जांच के बाद दस्तावेजों के आधार पर आगे की वैधानिक एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *