कलान-शाहजहांपुर
कलान क्षेत्र में बीते 48 घंटे में बुखार से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
मंगलवार को सफाई कर्मी सर्वेश मौर्य नगर पंचायत कलान के वार्ड उल्फत नगर में सफाई कर्मी सर्वेश मौर्य रहते हैं।उनकी पत्नी प्रीति उम्र करीब 35 वर्ष क़ो 2 दिन पूर्व बुखार आया था।सर्वेश ने अपनी पत्नी को इलाज हेतु फर्रुखाबाद ले गए थे।जहां आज उनकी मौत हो गई सर्वेश की शादी सहजना जरियनपुर थाना मिर्जापुर से 13 वर्ष पूर्व हुई थी। उनके दो बच्चे हैं।इस मौत से उनके पति सर्वेश व दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।वहीं ग्राम नयागांव कुदरासी निवासी सोनपाल शर्मा के 7 वर्षीय पुत्र कार्तिक की भी बुखार से मौत हो गई।कार्तिक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल विद्या मंदिर में कक्षा एक का छात्र था।पांच दिन पूर्व से बुखार आया पर जन्म उसे बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। सोमवार को ही ग्राम नयागांव सहवेगपुर निवासी रणवीर की 1 वर्षीय बेटी देवकी की बुखार से मौत हो गई।उसे चार दिन पूर्व बुखार आया था।पहले उसका इलाज पीएचसी पर कराया गया।जहां उसे लाभ नहीं हुआ।परिजन से निजी अस्पताल ले गए।जहां उसकी मौत हो गयी।
उधर ग्राम पंचायत रूपनपुर में गला व्यापारी प्रदीप राठौर की पत्नी सरोजिनी की बुखार के कारण रविवार को मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे डेंगू बताया था। उसकी ननद लक्ष्मी राठौर और देवर राहुल राठौर भी बुखार से पीड़ित हैं।जिनका फर्रुखाबाद में इलाज चल रहा है।कुल मिलाकर बुखार से हो रही मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।लोग बुखार से हो रही मौतों के कारण भयभीत हैं।