सीतापुर,UP सरकार द्वारा नैमिष विकास प्राधिकरण की घोषणा के बाद जमीनों पर भू माफियाओं की पैनी नजर, शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर! जनपद के किसान मंच संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव प्रकाश सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में योगी जी की दोबारा बनी सरकार का एक वर्ष पूरा हो चुका है!बहुत जोरों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि जनहित में विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है!परंतु हकीकत कुछ और ही बयान करती है!विकास कागजों पर सिमट गया है और भ्रष्टाचार चरम पर है!बुलडोजर बाबा नाम की मिली उपाधि के अलावा हर तरफ आसमान छू रही मंहगाई व सीमित दायरे में सीमित हो रहे किसान,मजदूरो के साथ लघु एवं सीमांत व्यापारी वर्ग व बेरोजगार त्राहि माम की माला जपने के लिए मजबूर हैं!गिने और चुने पूंजीपतियों के चंगुल में फंसी केन्द्र सरकार अपना मुंह छुपाने की स्थिति में विपक्ष के नेताओं के लिए तुगलकी फरमान जारी कर उन्हें दहशत में लेना चाहती है!वहीं उत्तर प्रदेश में चल रहा बुलडोजर अवैध कब्जा अभियान लोगों में मजाक का पर्याय बन रहा है?कीचड़ में खिले कमल तक पहुंचने में वह असफल है!चलता सिर्फ वही है जहां दहशत का लाभ उठा कर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा हो जाए!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी( उ०प्र०)शिव प्रकाश सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी अल्पना सिंह,जिला प्रभारी नवल किशोर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सरदार निर्भय वह ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी ने आज नैमिष में क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मिली सूचना पर वहां हो रहे अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण को मौके पर देखते हुए जारी बयान कहा कि लखनऊ नैमिष मार्ग पर मजरा बकैनिया गाटा संख्या 439 जो ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग सहित चारों तरफ किए जा रहे अवैध कब्जों हेतु जिम्मेदारो सहित समूचे जनपद में प्रशासन की मिली भगत से किए जा रहे अवैध निर्माणों पर सभी ने इस एक मत होकर कहा कि हाइवे सीतापुर से कनवाखेड़ा होकर रामकोट जाने वाले मार्ग पर कृषि फार्म हेतु( ए-1) श्रेणी की जमीन पर बगैर नक्शों अवैध निर्माण के साथ नैपालापुर से लखनऊ मार्ग बाईपास पर यही खेल चल रहा है!नैपालापुर से कसरैला मार्ग पर (एम~1) अनारक्षित ज़मीन पर एस एम डी कालोनी बनी है! हाइवे पर जमैयतपुर में पार्क ग्रीन बेल्ट (पी~1)जमीन पर कामर्शियल भवनों का निर्माण जारी है,किसान मंच द्वारा पूर्व में भूमाफियाओं के विरुद्ध दिए गए ज्ञापन व किए गए धरना प्रदर्शन के बात जिला प्रशासन द्वारा या तो जांच ही नहीं की गई या कागजी खानापूर्ति कर क्लीन चिट दे दी गई!किसान मंच प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे इस दोहरे मापदंडों की घोर निन्दा करता है,साथ ही इन ज्वलंत मुद्दों पर अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग करता है! अन्यथा की स्थिति अवैध कब्जा स्थलों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *