पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दिनेश मिश्रा
कलान-शाहजहांपुर
थाना परौर क्षेत्र के एक गांव में आए युवक ने थाना कलान क्षेत्र के गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार परौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर निवासी नेकसू ने अपनी पुत्री किताब श्री की शादी 4 वर्ष पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंपिल के अंतर्गत सिवारा गांव निवासी लालू पुत्र भीमसेन के साथ की थी।दामाद लालू पृथ्वीपुर गांव में होली के बाद 10 मार्च को आया था।ससुर नेकसू ने बताया कि उसका दामाद लालू उससे मंगलवार सुबह को गांव सिवारा जाने को कहकर निकला था।
नेकसू ने बताया कि करीब 7 बजे सुबह सूचना मिली कि दामाद लालू ने थाना कलान क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिउड़ी स्थित शिवपाल के खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक लालू के चार साल की एक बच्ची माधुरी है। लालू की मौत से पत्नी किताब श्री का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कलान बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल ग्राम सिउड़ी पंहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शब विच्छेदन गृह शाहजहांपुर भेजा है।