BKT,खनन माफियाओं की हौसले बुलंद रात के अंधेरे में जारी अवैध खनन

*बीकेटी लखनऊ राजधानी में अवैध खनन में जहां माफिया का दखल है वहीं तमाम सरकारी विभागों के ठेकेदार भी नियम-कानून ताक पर रखकर खनन कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में तो खनन एक बड़ा कारोबार बन चुका है।

जनपद के बक्शी का तालाब तहसील के अंतर्गत भूमाफियाओं द्वारा मिट्टी उत्खनन बेखौफ किया जा रहा है। ये मिट्टी उत्खनन करने वाले भूमाफियों का पुलिस व शासन के आला अफसरों का कोई अंकुश नहीं है। जिससे यहां मिट्टी उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

   इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने बताया कि मझोरिया बौरुमऊ राजापुर, गोहना काला , धिनेहरी तथा अन्य स्थानों पर भू-माफियाओं द्वारा मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है। रिंग रोड के नाम पर मिट्टी खनन का परमिट है पर इन स्थानों पर डंपरों द्वारा रात दिन मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। रात दिन जेसीबी मिट्टी उत्खनन में लगे हुए है। भूमाफिया ऊंचे दामों पर मिट्टी बेंचकर अपनी झोली भर रहे है। 

   जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि शासन का नियम यह है की रात में मिट्टी का उत्खनन नहीं किया जा सकता है। पर शिवपुरी गांव में भूमाफियों द्वारा रात दिन मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है। जिससे डंपरों के चलने की वजह से क्षेत्र की सड़के खस्ताहाल हो गई है। इन मार्गो पर नागरिकों का चलना मुहाल हो गया है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने बताया की यदि भूमाफियों द्वारा उत्खनन बंद नहीं किया जायेगा, तो नागरिक धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेगे। इस संबंध जब उपजिलाधिकारी बीकेटी से जानकारी की गई तो संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *