श्रावस्ती,दूसरा बच्चा बेटी होने पर मिलेंगे तीन हजार रुपए

– तीन किस्तों में मिलने वाले पांच हजार रुपए दो किस्तों में मिलेंगे

– प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सरकार ने किया संशोधन

श्रावस्ती। गर्भवती और धात्री महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ आसानी से मिल सके, इसको लेकर इसमें केंद्र सरकार द्वारा कुछ संशोधन कर इसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) 2.0 के रूप में लागू कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब तीन किस्तों में मिलने वाले पांच हजार रुपए दो किस्तों में मिलेंगे। योजना का लाभ पाने के लिए पिता के आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। दूसरा बच्चा बेटी होने पर योजना की पूरी धनराशि मिलेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)  डॉ. एसपी तिवारी ने दी। सीएमओ ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए समय सीमा में भी बदलाव किया गया है। अब बच्चे के जन्म लेने के 270 दिन तक लाभार्थी पंजीकरण कर सकेंगे। इस संबंध में केन्द्रीय अपर सचिव ललित ग्रोवर की ओर से जारी निर्देश जारी किये गये हैं।
इनसेट —
*पिता के आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त —*
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उदय नाथ ने बताया कि इस योजना को पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है। इसमें फार्म भरने की जरूरत नहीं है, आशा कार्यकर्ता और एएनएम पोर्टल पर सीधे लाभार्थी का ब्योरा भर सकेंगी। योजना में पहले पिता का आधार कार्ड होना अनिवार्य था, अब यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। उन्होंने कहा इससे अब उन महिलाओं को भी लाभ मिल सकेगा जो तलाकशुदा और सिंगल मदर हैं। केवल मां के आधार कार्ड पर योजना का लाभ मिल सकेगा।
इनसेट —
*अब तीन नहीं दो किस्तों में मिलेगी योजना की धनराशि —*
डॉ. उदय नाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहले लाभार्थी को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिये जाते थे। प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये, दूसरी किस्त के रूप में (गर्भावस्था के छह माह बाद) 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते थे लेकिन अब यह धनराशि दो किस्तों में मिलेगी। प्रथम किस्त (तीन हजार रुपये) प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दूसरी किस्त (दो हजार रुपये) बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने, बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर मिलेगी। बच्चे का जन्म होने के 270 दिन बाद तक योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
इनसेट —
*बालिका होने पर ही मिलेगी दूसरी किस्त —*
इस योजना के तहत दूसरी बार गर्भवती होने और प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच कराने पर गर्भवती को प्रथम किस्त (तीन हजार रुपये) मिलेंगे लेकिन योजना की दूसरी किस्त (तीन हजार रुपये) तभी मिलेगी जब दूसरा बच्चा बेटी हो। उन्होंने कहा यह राशि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *