हरदोई,मेधावी छात्र सम्मान समारोह: मेहनत से जो अपना मुकाम बनाते हैं, वही दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं: विधायक श्याम प्रकाश

पिहानी पब्लिक स्कूल के प्राइमरी व जूनियर क्लास के मेधावियों का वार्षिक परीक्षा फल वितरित कर , हुआ सम्मान

हरदोई।पिहानी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को रविवार को परीक्षा फल वितरित कर गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश रस्तोगी ने मुख्य अतिथि विधायक श्याम प्रकाश का स्वागत बुके भेंट करके किया। मंच का संचालन तनुजा शुक्ला ने किया। मेधावियों ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प दोहराया। विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।


मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच जाए। कहाकि अखबार व किताबों में प्रमाणिकता के आधार पर बातें लिखी रहती है इनको जरूर पढे़ं। विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने कहा कि मेधावी छात्र लक्ष्य बनाकर कार्य करें। माता-पिता के सपनों को साकार करें।मेहनत से ही छात्र मुकाम हासिल करें। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश रस्तोगी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक व अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। कहा कि नियमित पढ़ाई करना जरूरी है। हर विषय मन लगाकर पढ़ना चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों से जानकारी लेते रहना चाहिए। पढ़ाई में स्वास्थ्य शरीर का विशेष ध्यान रखें। आज का काम कल पर न टाले, टाइम टेबल बनाकर पढे़ं। इस मौके पर बृजेश गुप्ता ,भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, प्रदीप अवस्थी, गिरीश बाजपेई ,अनुपम मिश्रा , पूर्व प्रधान बबलू धीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं क्लास नर्सरी के अंकित कुमार , एलकेजी मे मोहम्मद ताहा , यूकेजी अभिनव शर्मा, प्रथम में रैना सिंह ,द्वितीय में सुमैया सिंह , तृतीय क्लास मे दर्शना बाजपेई ,कक्षा चार में प्रियांशी, पांच में मानवीर सिंह ,क्लास 6 में मानवी सिंह, कक्षा 8 में दिव्यांश सिंह को विधायक ने प्रथम स्थान का परीक्षा फल व पुरस्कार दिया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं हसन अब्बास, इकरा खान, रौनक यादव ,अवया राज ,लक्ष्य वैश्य, गौरी शुक्ला, मोरिसा सिंह, वीर सिंह ,मोहम्मद फैशल,शिवानी अग्रवाल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं
आरूष रस्तोगी, वैष्णवी दीक्षित, पलक खान, तरुण गुप्ता, सुरती मल्होत्रा ,अंशिका रस्तोगी, सिद्धांत गुप्ता ,दिव्यांशी मिश्रा ,प्रशांत कुमार अग्रवाल ,कशिश सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *