महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सीतापुर जिलाध्यक्ष जीशान कदीर की संस्तुति एवं चेयरमैन ऐप्जा रविंद्र मिश्रा की सहमति से व ऐप्जा के चीफ को- आर्डिनेटर अनुराग सारथी
द्वारा तहसील इकाई का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई । और ऐप्जा संगठन प्रदेश में सदैव पत्रकारों के हित के लिए अलग अलग क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है। और उक्त संगठन के चेयरमैन रबिंद्र मिश्रा का मानना है कि जब पत्रकार क्षेत्र में खबर कवर करने के लिए क्षेत्र में जाता है।तो उन्हे क्षेत्र में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । पत्रकार एक समाज का आईना होता है। जिससे क्षेत्र में खबर कवरेज करने के दौरान उस समय जो घटित हो रहा होता है। उसको वैसा ही दिखाना व लिखना पड़ता है । जिससे सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों सहित कुकृत्य में शामिल अन्य लोग पत्रकारों के खिलाफ हो जाते हैं। और समय समय पर देखा भी गया है कि पत्रकारों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम लोगों को संगठित होकर हर एक को अपनी लड़ाई मान कर मुकाबला करने से ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है । ऐसे में हमेशा ऐसे संगठनों का बहुत ही महत्व है । इस लिए
तहसील महमूदाबाद में बैठकर ऐप्जा संगठन के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी द्वारा महमूदाबाद तहसील इकाई का अध्यक्ष प्रदीप सिंह को बनाया गया । और इकाई का सहयोग करने के लिए कई अन्य पदाधिकारियों के पद की भी घोषणा की गई। जिसमें तहसील इकाई संगठन में ए के विश्वकर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। और अनुज कुमार शुक्ला , सुनील कुमार वर्मा , धीरज़ नाग को उपाध्यक्ष बनाया गया एवं अर्पित शुक्ला को महामंत्री, उत्तम गुप्ता को महासचिव और वहीं राम गोपाल शर्मा, तेजभान सिंह को संगठनमंत्री बनाया गया , मनोज कुमार पासवान ,राशिद खान ,जितेन्द्र कुमार , पंकज कुमार आजाद को एप्जा संगठन से तहसील महमूदाबाद इकाई से सचिव का पद दिया गया। और वहीं अंजू सिंह ,नुरैन , चन्द्न सोनी , सुधीर कुमार , अभिषेक कुमार , प्रमोद कुमार , संतोष कुमार ,गीतेश कुमार, सौरभ मौर्य, ब्रजेश कुमार , अब्दुल्ला खां, जहीर खां आदि सहित कई अन्य पत्रकार साथियों को ऐप्जा संगठन से तहसील इकाई महमूदाबाद से सदस्य बनाया गया ।