बेहटा(सीतापुर)-विकास क्षेत्र बेहटा के अंतर्गत संकुल रोहिया शिवपुर के समस्त विद्यालयों के बच्चों के द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रजनापुर से किया गया कार्यक्रम आयोजक धीरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह को बुके,माला व बैज लगा कर स्वागत किया गया।रैली प्राथमिक विद्यालय रजनापुर से होते हुये रोहिया शिवपुर हरिहरपुर बाबागंज होते हुये प्राथमिक विद्यालय रजनापुर आकर रैली का समापन हुआ। इसके उपरांत बच्चों को बूंदी,चाय,नमकीन वितरित किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर प्राथमिक विद्यालय रजनापुर से रैली को रवाना किया।
समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों से ही हमारी संस्कृति और सभ्यता है।क्योंकि बच्चे ही समाज का निर्धारणकर्ता है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि संजू गिरी,एस.एम.सी.अध्यक्ष जोधीराम,ए.आर.पी.विनय शुक्ल,आशीष तिवारी,ब्रजेश जायसवाल,यू.पी.पी.एस.एस.
अध्यक्ष बेहटा सिद्धार्थ पटेल,संतोष सिंह,डॉ.इन्द्रसेन सिंह,दरखसा खातून,राजेश वर्मा,एस.पी.सिंह,शिव प्रताप सिंह,सुशील पाण्डेय,दुष्यन्त शुक्ला,शैलेन्द्र तिवारी,अतुल बाजपेयी,भगत सिंह,जियाउद्दीन,
शाहिद अली,असरफ ‘अकेला’,तरंग कुमार,आदर्श मिश्रा,मोहनप्रकाश,सहजराम,अंकुर सोनकर,सचिन कुमार,शिक्षा मित्र अनुपमा आदि उपस्थित रहे।