कानपुर,संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभाग सक्रिय – सीएमओ

संचारी रोगों के बारे में जानने को हेल्पलाइन नंबर 9335301096 पर करें संपर्क

बचाव के लिए घर व आसपास साफ-सफाई रखें, न होने दें जलजमाव

कानपुर 13 अप्रैल 2023

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही हैं। इस क्रम में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक कल्याणपुर के ग्रामसभा सचेंडी व भीमसनपुर सहित अन्य ग्रामसभाओं और कई नगरीय क्षेत्रों में एनटोमोलॉजिकल सर्वेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव सहित संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आलोक रंजन ने बताया कि जिले में संचारी व वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं। विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जहां भी बुखार के मरीज मिल रहे हैं। उस जगह पर विभाग की टीम जाकर जांच कर रही हैं और आवश्यक दवा भी उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही फोगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव भी नियमित किया जा रहा है।

संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ आरपी मिश्रा ने बताया की गुरुवार को कल्याणपुर ब्लॉक के गाँव सचेंडी सहित अन्य गाँवों में सफाई कर्मियों द्वारा पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। बुखार ग्रस्त लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। उन्होंने बताया की जनमानस को संचारी रोगों के बारे में जानकारी के लिए यूएचएम चिकित्सालय स्थित कण्ट्रोल रूम में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9335301096 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जनमानस को संचारी रोगों के सम्बन्ध में आवश्यक कारवाही हेतु सूचना देने के लिए या करने के लिए नगर निगम स्थित कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 और 0512-2526005 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि जनपद में अभी तक डेंगू का कोई केस नहीं है। उन्होंने बताया की दिन प्रतिदिन जनपद के सभी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा फोगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे संचारी रोग को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका निभा रहा है। यह सिर्फ एक महीने चलने वाला अभियान नहीं है। यह अनवरत चलने वाला कार्यक्रम है। मच्छरों के खिलाफ जो जंग शुरू की गई है, उसमें सभी अपना योगदान दें।

इन बातों का विशेष ध्यान रखें –

  • घरों के आसपास जल जमाव न होने दें,
  • छत पर एवं घर के अंदर निस्प्रयोज्य डिब्बे, पात्र जिसमे जल एकत्र हो सकता हो उसे खाली कर दें,
  • कूलर में पानी न रहने दें या हर दूसरे दिन पानी बदलते रहें,
  • फ्रिज के पीछे प्लेट में पानी एकत्र न होने दें
  • गमलों, नारियल के खोल, या निस्प्रयोज्य टायर, टंकी को जरूर से साफ करवाते रहें, एवं उनमें पानी एकत्र न होने दें।
  • मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें
  • पूरी बांह के कपड़े पहने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *