सिधौली/सीतापुर, आदर्श नगर पंचायत सिधौली से पूर्व चेयरमैन गंगाराम राजपूत ने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में किया नामांकन नगर पंचायत सिधौली से दो बार के चेयरमैन रहे गंगाराम राजपूत को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया
जिसके पश्चात नगर वासियों में उत्साह उमड़ने लगा नामांकन के समय कई हजार समर्थकों की मौजूदगी में गंगाराम राजपूत ने निवास स्थान नरोत्तम नगर दक्षिणी से तहसील मुख्यालय तक नगर पंचायत सिधौली के वरिष्ठ जन महिलाएं, युवा समेत हजारों समर्थक तहसील मुख्यालय पहुंचे और अपना नामांकन किया।
इस मौके पर सिधौली विधायक मनीष रावत , एमएलसी पवन सिंह, ब्लाक प्रमुख राम बक्स रावत,नगर पंचायत सिधौली के प्रथम चेयरमैन डॉ अवधेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे , पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय मौर्यमौर्य, सुरेश बाजपेई , अवधेश अवस्थी, प्रदीप सिंह आरडी वर्मा (गुरुजी) सरदार गुरचरण सिंह मौजूद रहे, इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी से रमेश यादव निर्दलीय उम्मीदवार आचार्य मनीष पांडे, गीता मिश्रा, व रामपाल
भार्गव ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा।