शाहाबाद (हरदोई)
भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्रीगणों सहित वरिष्ठ नेता सम्मलित हुए।
पार्टी पदाधिकारी नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश सरकार के मंत्री जे पी एस राठौर, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं विधायक गण अपने अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।
शाहाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार संजय मिश्र ने प्रस्तावक भाजपा के जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत, समाजसेवी डॉ एम एल गुप्ता के साथ नामांकन कराया।इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने एक मैरिज लॉन में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को जी जान से जुटने के लिए कहा।यहां ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, पूर्व प्रधान विकास मिश्र,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, सुभाष रस्तोगी, डॉ दीपक मिश्र, अमित मिश्र सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।
भाजपा के टिकट पर धीरज अग्निहोत्री ने वार्ड नंबर 19 से सदस्य पद पर नामांकन कराया। उनके साथ भाजपा निकाय चुनाव के मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, भाजपा नेता गोपाल त्रिपाठी, डॉ अंशुल मिश्र, बृज किशोर श्रीवास्तव,उत्तम श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार संजय मिश्र ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझ पर भरोसा करते हुए नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है।
मैं भाजपा के शीर्ष,जिला एवं स्थानीय नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरूंगा।