हड़ताल कर रहे लोगों में चार की हालत बिगड़ी,डॉक्टर ने की जांच
अनशन स्थल पर पहुंचे एसडीएम,वार्ता विफल
दिनेश मिश्रा
कलान-शाहजहांपुर
कोलाघाट पुल पर चार पहिया वाहन संचालित कराने को लेकर भूख हड़ताल करने वाले लोग शुक्रवार को दूसरे दिन भी डटे रहे। इधर भूख हड़ताल पर बैठे चार लोगों की हालत बिगड़ गई है। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सोमवंशी,जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, सभासद दीपक नंदवंशी,जिला पंचायत सदस्य रामदास राठौर शामिल हैं। जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ आर्येन्द्र यादव ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
एसडीएम कलान दशरथ कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों को समझाने और धरना व भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुल चलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए आप लोगों का प्रदर्शन और भूख हड़ताल करना ठीक नहीं है। लेकिन वार्ता विफल रही।
वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे कमलेश यादव ने कहा कि एजेंसी की जो जांच रिपोर्ट आई है। उसे सार्वजनिक किया जाये। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं यदि पुल चलने की स्थिति में नहीं था।तो उसकी मरम्मत क्यों कराई गई ? जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा क्यों बर्बाद किया गया ?
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने अनशन स्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन बात नहीं बन सकी।
वहीं अनशन पर बैठे लोगों ने एसडीएम से कोलाघाट पुल पर भार परीक्षण कराकर चार पहिया वाहन संचालित कराए जाने की मांग की है।