दिनेश मिश्रा
__________
कलान-शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलान और परौर थाने का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले एसपी श्री मीणा थाना परौर जा धमके। अचानक पुलिस अधीक्षक के परौर थाना पहुंचने पर परौर थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,मालखाना,हवालात,मेस, अपराध रजिस्टर सभी सरकारी अभिलेखों का निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण के दौरान परौर पुलिस के हाथ पांव फूले रहे। एसपी के जाने के बाद परौर पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली शिव मंदिर के लिये रवाना हो गये।
पटना देवकली शिव मंदिर से लौटते समय एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना कलान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,मालखाना,हवालात,मेस, अपराध रजिस्टर समेत सभी सरकारी अभिलेखों रख रखाव तथा उनका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायरलेस सेट, साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया। श्री मीणा ने कलान एवं परौर के प्रभारी निरीक्षकों से आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों से रात्रि गश्त,यातायात व्यवस्था,आइजीआरएस की जानकारी की और रात्रि गश्त बढ़ाने तथा आईजीआरएस के अति शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ जलालाबाद के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय भी मौजूद रहे। इस दौरान कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी,उपनिरीक्षक अनवार अहमद,संजीव कुमार तोमर, वीकेश कुमार,यशपाल सिंह,हेड कांस्टेबल अमित दुबे, हेड कांस्टेबल राजकुमार शर्मा,हेड कांस्टेबल इम्तेयाज हसन,कांस्टेबल प्रदीप शर्मा, ज्ञानेन्द्र यादव,मुकेश कुमार,मोहित कुमार,सूरज कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वहीं एसपी ने शाहजहांपुर वापसी के समय थाना मिर्जापुर का भी औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मालखाना,हवालात, महिला हेल्प डेस्क,थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर समेत सभी सरकारी अभिलेखों का निरीक्षण किया। सरकारी अभिलेखों के रखरखाव एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
*दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचे एसपी*
*शिव भक्तों को दर्शन और जलाभिषेक में किसी भी प्रकार की समस्या न हो : एसपी*
कलान
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा परौर थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किये। दर्शन के उपरांत श्री मीणा ने कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी एवं मंदिर के पुजारी के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर पर आने वाले कावड़ियों एवं शिवभक्तों को दर्शन एवं जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। श्री मीणा ने मेला एवं आगामी सभी त्योहार सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।