शाहजहांपुर, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी ओंकार मनीषी जी का गायों के बीच 75 वां जन्मदिन मनाया गया

आश्रम परिवार ने मनीषी जी को महाकाल सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया गया

शाहजहांपुर(अम्बरीष कुमार सक्सेना)विनोबा सेवा आश्रम परिवार के सर्वाधिक भावनाशील शुभचिंतक, मार्गदर्शक एवं सहयोगी अग्रज ओंकार मनीषी जी ने गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी विनोबा गो सेवा सदन रझौआ पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर गोशाला में गायों की सेवा करते हुए अपना 75 वां जन्म दिन बड़े सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने गायों के हितार्थ 5 बोरी चोकर भी गत वर्षों की तरह भेंट स्वरूप प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला परिसर में वृक्षारोपण भी अमर सिंह जी ने कराया। इस पुनीत अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र के अभिन्न मित्र पत्रकार मोहम्मद इरफान जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। विनोबा सेवा आश्रम परिवार ने तथागत में श्री ओंकार मनीषी जी के 74 वर्ष की पूर्णता और 75 वे वर्ष की शुरुआत के संगम वेला पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संरक्षक विमला बहन ने मनीषी जी को तिलक किया। निदेशक श्री बिश्धन कुमार ने माल्यार्पण किया । आश्रम सलाहकार सीना शर्मा ने खादी वस्त्र भेंट किए। दिव्या श्रीवास्तव ने अपराजिता का पौधा भेंट किया। आश्रम के संस्थापक और विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने मनीषी जी को सेवाधाम उज्जैन और विनोबा विचार प्रवाह के संयुक्त प्रयास से सेवाधाम नंदिनी सेवा सम्मान से सम्मानित किया। और कहा कि इस प्रकार की समाजसेवा करने वाले अग्रजों की जयंती मनाना आश्रम अपना कर्तव्य समझता है।अगले वर्ष ओंकार मनीषी जी की हीरक जयंती आश्रम वृहत स्तर पर अपने परिसर में मनाएगा। जिसमें मनीषी जी के सभी शुभचिंतक आशीष देने आ सकें । आश्रम के वित्त प्रबंधक मुदितकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सम्मानित ओंकार मनीषी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गत 11 वर्ष से हम अपना जन्मदिन यहीं गोशाला में गायों के बीच मनाते आ रहे हैं। मनीषी जी ने शहर के अपने सभी शुभचिंतकों से यह आवाहंन किया कि वे अपना या अन्य kif भी अपना जन्मदिन या और कोई ऐसे कार्यक्रम जिसमे दुआओं की जरूरत लगती हो। आश्रम परिवर के साथ किसी का जन्मदिन मनायें, या गायों को भी चारा देकर पुण्य के भागीदार बने। इसके साथ ही वे अपने नाम से पौधारोपण भी करें, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी आश्रम परिवार की होगी। वृद्धजनआश्रम परिवार को भोजन भी खिला सकते हैं। कार्यक्रम में पधारे साथियों का धन्यवाद सचिव मोहितकुमार ने दिया। इस अवसर पर स्वाबलंबन से जुड़ी बीरा बहन ,अजय पाल ,आशा बहन रीना बहन ओमप्रकाश वर्मा , झब्बो अम्मा , ममता सक्सेना , डा संजीव सक्सेना , के पी सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *