हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के आलू मिल मालिकों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आलू मिल मालिकों से व्यवसाय में होने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली। सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने की बात कही। उन्होंने आलू मिल मालिकों से कहा कि भंडारण से पूर्व कृषकों के समक्ष भण्डारण दरों के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट की जाए।
कृषकों के साथ पूरा सहयोग किया जाए। उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रसार माध्यमों के द्वारा किसानों तक जानकारी पहुंचाई जाए। उन्होंने ने कहा कि मण्डल के अन्य जनपदों के साथ दरों में यथा संभव समानता रखी जाए। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व शीतगृहों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।