हरदोई, शराबी वाहन चालक बन रहे है लोगो की जान के दुश्मन

शाहाबाद (हरदोई)। शराब पीकर वाहन चलाना प्रतिबंधित होने के वाबजूद तमाम वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते अक्सर देखे जाते है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। शराबी वाहन चालक अनजाने मे जहां स्वयं अपनी मौत को आमंत्रण देते रहते वही दूसरी ओर आम राहगीर तथा अन्य वाहन सबारो की जान भी जोखिम मे डालते रहते है।
परिवहन विभाग के अधिकारी अक्सर सड़क पर खड़े होकर ओरलोडिंग, फिटनेस, आर . सी, तथा ड्राइविंग लाइसेंस आदि की चेकिंग करते देखे जाते है। पुलिस विभाग भी हेलमेट आदि की चेकिंग करते बहुधा तिराहे, चौराहो पर देखे जाते है लेकिन शराब पीकर वाहन चलाने बालो की चेकिंग के लिए कभी भी अभियान चलते हुये नही देखा गया जिससे शराब पीकर वाहन चलाने पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। कुछ दिनो पूर्व पाली रोड पर एक शराबी वाहन चालक खेडा तिराहे पर मोटरसाइकिल चलाते चलाते लडखडा कर गिर पडा। पास पडोस के लोगो ने उसे उठाकर बैठाया उसके कुछ समय बाद वही शराबी मोटरसाइकिल चालक कुछ दूर जाकर सड़क के किनारे खडी एक कार से टकराकर सड़क पर गिर गया जिसके फलस्वरूप मोटरसाइकिल चालक को चोटे आयी वही कार मे एकाएक झटका लगने से कार मे बैठी एक युवती का सिर आगे की सीट से टकरा गया। सिर मे चोट लगने से कार मे बैठी युवती बेहोश हो गयी। इस तरह की घटनायें पूरे क्षेत्र मे अक्सर देखी जाती है। लोगो का कहना है कि दुर्घटनायें रोकने के लिए शराबी वाहन चालको के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करना नितांत जरूरी हो गया है ताकि आमजनमानस को जनहानि से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *