’प्रत्येक ग्राम पंचायत में 09 से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा का किया जाएगा आयोजन’
’मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन की तर्ज पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम’
’आजादी की 76वीं वर्षगाँठ पर भक्त प्रहलाद की धरती पर भव्य रूप में मनाया जाएगा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम’
’प्रत्येक ग्राम पंचायतों से अभियान चलाकर जनसहभागिता के साथ मनाया जायेगा आजादी का अमृत महोत्सव’
’ग्राम पंचायतों, विकास खण्डों एवं नगर निकायों में लगाये जायेंगे विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे’
’13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर की गयी विस्तार से चर्चा’
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)शासन के निर्देश क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जनपद में 09 से 30 अगस्त 2023 तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को सभी कार्यालयों व भवनों, अमृत सरोवरों व अन्य प्रमुख स्थानों पर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो
जिम्मेदारी दी गयी हैं वे उनका पूरी पारदर्शिता व तन्मयता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 09 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थल चयन की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय। स्थल चयन में गांव के अमृत सरोवर एवं शहीद पार्क को विशेष प्राथमिकता दी जाय। इनके न होने पर पंचायत भवन, विद्यालय आदि का चयन किया जाये। इस दिन कार्यक्रम स्थल पर एक शिलाफलकम (शिलापट) स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम अंकित किए जायेंगे। शिला फलकम का आकार 5ः3 के अनुपात में होगा।
इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले लोग एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर एकत्रित होंगे और पंच प्रण कि शपथ लेंगे तथा सामूहिक सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण करते हुये अमृत वाटिका का रूप दिया जाए। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को पुनः स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रीय गान किया जायेगा। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में लेकर युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थानों के युवा अपने-अपने ब्लाक पर एकत्रित होंगे। जनपद में 09 से 15 अगस्त तक आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, विद्यालयों में शैक्षिक प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या, शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस अथवा पीएससी बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों का वादन, समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा, जनपद के शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि दिवस वार कार्यक्रमों की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार सभी अधिकारी कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।