चेयरमैन की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कलान-शाहजहांपुर
नगर पंचायत कलान के चेयरमैन हरनारायण गुप्ता को कस्बे के ही दो लोगों ने गालियों से नवाज दिया और बदतमीजी की। इतना ही नहीं उन दोनों ने चेयरमैन को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। चेयरमैन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में हर नारायण गुप्ता ने बताया कि रोड पर जा रहे थे कि तभी पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय बाबूराम गुप्ता तथा ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता ने बुलाया और कहा कि लाइट कब तक आएगी। तो चेयरमैन ने बताया कि तार सही हो रहे हैं। सुबह तक लाइट आ जाएगी। इसी बात पर पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू तथा ओमप्रकाश गुप्ता ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।
वहीं जब इस संबंध में मुख्य आरोपी पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू से बात की गई तो उसने बताया वह अपनी दुकान पर बैठा था और उसने फोन पर चेयरमैन से लाइट के बारे की जानकारी ली थी। चेयरमैन ने लाइट के बारे में सही जानकारी नहीं दी तो मैंने सिर्फ इतना कहा कि अब चुनाव हो तो आपको 15 वोट भी नहीं मिलेंगे। इसी बात से बौखलाये चेयरमैन और उनके परिजन मेरी दुकान पर आ कर गाली गलौज करने लगे और मुझे पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया।
वहीं दूसरे आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के समय मैं मौके पर मौजूद नहीं था। फिर भी मुझे निर्दोष होने के बावजूद भी मुकदमे में चेयरमैन द्वारा गलत फंसाया गया है। चेयरमैन सत्ता के नशे में चूर होकर निर्दोष लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करा रहे हैं। मामले की जांच होनी चाहिये।उसने बताया कि मुझे पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है। जांच मे मैं निर्दोष पाया जाऊंगा। उधर प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया के चेयरमैन और उनके परिजनों पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू की दुकान पर जाकर गाली गलौज किया।काफी देर गाली गलौज करने के बाद जब चेयरमैन नहीं माने तो जवाब में आरोपी पक्ष द्वारा भी गाली गलौज किया गया। घंटों हंगामा होता रहा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इसके बाद चेयरमैन ने पुलिस को बुलाकर पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू को पकड़वा दिया।उसके बाद पुलिस ने पंकज गुप्ता को कानूनी कार्यवाही करके थाने से छोड़ दिया। जब पंकज गुप्ता उर्फ कल्लू को छोड़े जाने की भनक चेयरमैन को लगी तो वह बौखला गये अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने जा धमके और पुलिस से हाट टाक करने लगे। जिस पर पुलिस ने कहा कि आपकी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है। जो धारायें आपकी हैं ।उनमें गिरफ्तारी संभव नहीं है। यदि आपको लगता है कि पुलिस ने गलत किया है तो आप इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत कर सकते हैं।